A 21-day lockdown is in place throughout the country to prevent the growing cases of corona virus. The only way to avoid this epidemic is social distancing and the government is constantly appealing to the public to follow the lockdown. Meanwhile, a video message has been released by Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das. He is currently appealing for digital transactions to prevent this epidemic.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. इस महामारी से बचने के लिए एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है और सरकार लगातार जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है.इसी बीच भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने इस महामारी से बचाव के लिए फिलहाल डिजिटल लेन-देन करने की अपील है.
#Coronavirus #RBI #Covid19